बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। भड़काऊ धार्मिक पोस्ट कर विशेष समुदाय को राज्य के विरुद्ध कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। गोरखपुर के बेलीपार थाना अंतर्गत जंगल अख्लास कुंवर गांव निवासी विजय यादव गौर थाने में उप निरीक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 30 सितंबर को इंस्टाग्राम से जानकारी मिली कि सोबिल रहमान निवासी मझुमपुर रपुकुर कोना पाड़ा थाना बेलडंगा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम मो. ईस्माइल का मकान ग्राम सुजिया थाना गौर ने इंस्टाग्राम आईडी से स्वयं का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें सोबिल रहमान ने विशेष समुदाय को राज्य के विरुद्ध भड़काने व शत्रुता, घृणा, द्वेष फैलाने की कोशिश की है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ...