गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भड़काऊ पोस्ट डालकर कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय हरिओम मिश्रा उर्फ शौर्य मिश्रा के रूप में हुई है। वह कौशांबी जिले के चरवा गांव का रहने वाला है। आरोपी भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। 11 दिसंबर को शिकायकर्ता ने साइबर अपराध थाना (पश्चिम) में लिखित शिकायत दी। इसमें बताया गया था कि एक विशेष एक्स अकाउंट से कुछ ऐसी पोस्ट डाली गई हैं जो न केवल आपत्तिजनक हैं, बल्कि समाज में धार्मिक विद्वेष फैलाकर शांति भंग कर सकती हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। कौशांबी से जिले में लाई पुलिस : गु...