मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अरगजा पांडेयपुर गांव में शुक्रवार की शाम भठ्ठी नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो घंटे बाद शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरगजा पांडेयपुर गांव निवासी राकेश मौर्या का पुत्र पांच वर्षीय रौनक मौर्या दोपहर लगभग ढ़ाई बजे घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर से कुछ दूरी पर भठ्ठी नाले के पास चला गया। नाले में बाढ़ का पानी कम होने से चारों ओर कीचड़ फैला हुआ था। बालक का पैर कीचड़ में फिसला और नाले में चला गया। भठ्ठी नाले में गिरने से गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। काफी देर बाद जब बालक घर के पास दिखाई नहीं पड़ा तो परिजन परेशान हो गए। घर के सदस्य बालक की तलाश करते हुए नाले के पास पहुंचे। तभी किसी व्यक्ति ने बताया कि...