मुजफ्फर नगर, मई 7 -- स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने तावली में स्थित ईंट भट्ठे पर जांच की। इस दौरान भट्ठे पर जीएसटी जमा कराने में गड़बड़ी मिली है। जिसकी जांच के बाद टीम ने भट्ठे पर बिक्री के लिए रखी लगभग 21 लाख ईंट सीज की है। ईंट की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। जीएसटी की एसआइबी यूनिट के उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि विभाग ने ईंट भट्ठों की भी कुंडली खंगाली है। कई ईंट भट्ठे ऐसे मिले हैं, जिनका वार्षिक टर्न और जीएसटी जमा कराने के आंकड़े पिछली बार के मुकाबले इस बार घटे हैं। इसकी गहनता से छानबीन शुरू की गई है। जिसके चलते बुढ़ाना क्षेत्र के तावली में ईंट भट्ठे पर जीएसटी को लेकर जांच हुई। जांच में अनियमितता पकड़ में आई है। जिसके चलते भट्ठे पर तत्काल पेनाल्टी या जुर्माना नहीं वसूला गया है। यहां पर रखी मिली लगभग 21 लाख ईंट क...