शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- कांट, संवाददाता। भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। गुरुवार को इलाके के ग्राम जैतापुर निबासी 32 वर्षीय मुकेश पुत्र मानसिंह अपने घर से भुड़िया स्थित भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहा था। गुरथना गांव के पास युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को सीएससी पर भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे मृतक के परिजनो का रो -रो कर बुरा हाल हो गया। शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...