मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के समीप भट्ठे पर ईंटों के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। गांव रतनपुरी निवासी 20 वर्षीय राजन पुत्र दीपचंद कल्याणपुर के समीप दीवान भट्ठे पर काम करता था। मंगलवार को राजन भट्ठे पर लगी ईंटों की ढांग से ईटें निकल रहा था। इसी दौरान ढांग गिरने से राजन उनके नीचे दब गया। वहां काम करने वाले लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...