सहारनपुर, मई 22 -- बड़गांव थाना बड़गांव क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर ईंट भट्ठे के मुनीम 2.50 लाख रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। एसपी देहात ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित ने तहरीर देकर बदमाशों को पकड़ने और नगदी बरामद करने की मांग की। थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव कल्लनहेड़ी में स्थित ईंट के भट्ठे के मुनीम मुनेश शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा निवासी गांव बेहड़ा बुधवार दोपहर मजदूरों को रुपये देने जा रहे थे। भट्ठे के नजदीक पहुंचने पर पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मुनीम को रोक लिया। बदमाशों ने 2.50 लाख की नगदी से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना ...