जहानाबाद, अगस्त 3 -- छापेमारी में दो आरोपित किए गए गिरफ्तार चेकिंग में 58 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कांडों में फरार अभियुक्त एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी और करीब 65 किलो जावा महुआ नष्ट किया। इस दौरान दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। निर्मित शराब भी पुलिस ने जब्त किया। रविवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। खबर के अनुसार शराब के धंधेबाजों ने ग्रामीण टोले में महुआ शराब बनाने के लिए भट्ठी बनाई थी। उसे खोजकर तोड़ा गया। विधि - व्यवस्था को लेकर सर्च अभियान के दौरान जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ तकरीबन 65 किलो जावा महुआ मिला जिससे नष्ट किया गया। बताया गया है कि छापेमारी के क्रम में परसविगहा थाना क्षेत्र के मेघू विग...