गंगापार, मई 18 -- मई का आधा महीना बीतने के बाद रविवार को फिर भीषण गर्मी का एहसास हुआ। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। लोग दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का यह मिजाज बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम बनने से 22 मई से मौसम में बदलाव की संभावना है। इलाके में बारिश का पूर्वानुमान है। वर्तमान में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ सक्रिय है, जिसके कारण कुछ स्थानों पर बारिश और हवा-आंधी की स्थिति बनी हुई है। अब मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...