चंदौली, मई 12 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद।आये दिन क्षेत्र में हो रही बरसात से ईंट भट्ठा संचालकों की हालत खराब कर दिया है। वही ईंटों के खराब होने से उनके दाम बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। जहां भट्ठा संचालकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी वही इसका असर निर्माण कार्य में लगे लोगों पर भी पड़ेगा। बीते रविवार की शाम को तेज हवा के साथ बरसात होने लगी,तेज हवा से जहां आम के फसलों पर प्रभाव पड़ा वहीं कच्ची ईंटों के भीगने के कारण खराब हो गई। एक माह के अंदर अभी तक आधा दर्जन बार आंधी पानी आ चुका है। हर बरसात के बाद कच्चे ईट खराब हो जाते है। बार -बार बरसात से बड़े पैमाने पर ईंट खराब हो चुका है। ईट खराब होने से ईट भट्ठा संचालकों को जहां आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। वही ईंट का कम उत्पादन होने के कारण इसके दाम बढ़ने की सम्भावना बढ गई है। जिसका सबसे ज्यादा अस...