मेरठ, नवम्बर 4 -- मवाना। मवाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। गांव तिगरी निवासी भट्ठा व्यापारी उज्ज्वल उर्फ आशु तोमर के साथ साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने रुपये भिजवाने के बहाने व्यापारी से बैंक खाता संख्या और मोबाइल पर लिंक क्लिक कराने का झांसा देकर रकम गायब कर दी। पीड़ित ने तहरीर मवाना पुलिस को दी है। उज्ज्वल तोमर का गांव तिगरी में ईंट भट्ठे का व्यवसाय है। रविवार शाम करीब पांच बजे उन्हें फोन आया कि वह सरकारी स्कूल मुबारिकपुर प्रथम से मुख्य शिक्षक बोल रहे हैं। स्कूल में 15 सौ ईंटों की आवश्यकता है। ईटें भेज दो। उस व्यक्ति ने ईट भट्ठा व्यापारी से बैंक खाता नंबर मांगा। उस व्यक्ति को बैंक खाता नंबर दे दिया। उज्ज्वल ने सोमवार सुबह 8 बजे ईंट भेज दी और पेमेंट के लिए कॉल की। उक्त व्यक्ति ने व्यापारी के खाते ...