रुडकी, नवम्बर 8 -- सालारपुर जंगल स्थित एक भट्ठे पर एक नवंबर को आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया था। हमलावरों ने गडासे, सरिये और अन्य धारदार हथियारों से युवक पर प्राणघातक वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नामजद किए गए मुबारिक, सैय्याद व शहजाद तथा मेहताब निवासी भगवानपुर चंदनपुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...