सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- कुड़वार (सुलतानपुर), संवाददाता जेपी भट्ठे पर झोंकई का काम कर रहे मजदूर को गोली मारने के मामले में पुलिस की विवेचना में एक अभियुक्त प्रकाश में आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। एक अप्रैल को रात लगभग साढ़े नौ बजे श्याम सुन्दर उर्फ लहुरी सिंह के उतमानपुर स्थित ईंट भट्ठे पर कुछ बदमाशों ने अमेठी जिले के थाना शुकुल बाजार के नोहरी का पुरवा भटमऊ निवासी मजदूर हरीराम उर्फ नन्हे पुत्र राम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में भट्ठा मालिक श्याम सुंदर सिंह की तहरीर पर तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस विवेचना के दौरान प्रकाश में आए एक अभियुक्त को थाना क्षेत्र के उत्तरदहा सड़क पर प्रायमरी स्कूल के पीछे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मित्रसेन मौर्य पुत्र राम मिलन मौर्य न...