संभल, जून 18 -- थाना क्षेत्र के गांव रम्पुराराम रायपुर में निवासी प्रेम सिंह (45वर्ष) परिवार के साथ गाजियाबाद क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। रविवार को अचानक मजदूर को बुखार आ गया। उसने गाजियाबाद में दवाई ली, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उसके बाद परिजनों ने गाजियाबाद के बनथला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया था। वहां भी मजदूर की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। उसके बाद परिजन मजदूर को अलीगढ़ अस्पताल में ले जाने लगे। अलीगढ़ ले जाते समय मजदूर ने दमतोड़ दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव आये तो घर में चीख पुकार मच गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...