पूर्णिया, मार्च 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के भट्ठा बाजार में शौचालय की सुविधा न होने से स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में रोजाना सैकड़ों ग्राहक खरीदारी करने आते हैं, लेकिन शौचालय की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें असुविधा झेलनी पड़ती है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि उन्हें सार्वजनिक शौचालय की अनुपलब्धता के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...