पिथौरागढ़, नवम्बर 23 -- थल। नगर के भट्टीगांव के ग्रामीण इन दिनों भालू के आंतक से परेशान हैं। रविवार को सामाजिक सरोकारों से जुडे उमेश पाठक ने बताया कि भालू बीते चार दिनों से सुबह व शाम के समय गांव में चहलकदमी कर रहा है। बताया कि बीते दिनों ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय के समीप भालू अपने बच्चों के साथ जाते हुए दिखा, ग्रामीणों के हल्ला करने पर वे बच्चों के साथ झाड़ियों में छुप गया। भालू के दहशत से बच्चें विद्यालय जाने व महिलाएं जंगल जाने में डर रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त कर भालू को पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...