सुल्तानपुर, जुलाई 30 -- गोसाईगंज,संवाददाता। कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से मंगलवार को भटमई चौकी परिसर में पौधरोपण किया। संस्था के पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी संजय प्रसाद के साथ कई किस्म के पौधों का रोपण परिसर में किया। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ निश्शुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तथा औषधीय गुणों से युक्त होते हैं। पेड़ जहां लकड़ी व अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान करते हैं, वहीं पर्यावरण को भी संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। चौकी प्रभारी संजय प्रसाद ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु उनकी नियमित देखभाल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा और पर्यावरण स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त रहेगा। उन्होंने संस्था के इस सकारात्मक अभियान क...