बुलंदशहर, अगस्त 26 -- क्षेत्र के गांव भटपुरा में एक युवक की बुखार से मौत हो गई। गांव में और लोग भी अभी भी बुखार से पीड़ित है। क्षेत्र में अभी तक दो लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है। ग्रामीण वेदपाल सिंह निवासी भटपुरा ने बताया कि उनका पुत्र दीपक(25 वर्ष) दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी करता था। शुक्रवार को घर आने पर हल्की बुखार की शिकायत हुई। खानपुर ने निजी चिकित्सक से उपचार लिया था बीमारी में आराम ना होने पर शनिवार को बुलंदशहर ले आए, जहां से नोएडा हायर सेंटर रेफर कर दिया। रविवार शाम उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...