लखनऊ, मई 30 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत भटगांव में बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। यहां के सैकड़ो परिवार पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने जल निगम व तहसील में फरियाद लगायी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्राम पंचायत के मजरों में भटगांव के अलावा बचान खेड़ा, हसन खेड़ा, रसूलपुर व वादे खेड़ा शामिल हैं। यहां पानी की आपूर्ति के लिए दो पम्प लगे हैं। एक पम्प कई वर्ष पहले खराब हो गया, तो दूसरे पम्प से पेयजल की सप्लाई हो रही थी। लेकिन एक माह से वह भी खराब है। आपरेटर का कहना है कि उसे कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...