बागेश्वर, फरवरी 9 -- शिलपकार सभा खरही के तत्वावधान में ग्राम भटखोला में आंबेडकर भवन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा व भाष्कर दास विधायक प्रतिनिधि ने किया। उन्होंने कहा कि भवन बनने से लोगों को मदद मिलेगी। सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिलेगा। शिल्पकार सभा अध्यक्ष पीतांबर लोबियाल ने कहा कि लंबे समय से लोग भवन की मांग कर रहे थे। अब भवन बनकर तैयार है। जिस मंशा से यह भवन बना है। उसे पूरा करने के लिए सभा काम करेगी। इस मौके पर महामंत्री दीप प्रकाश, संरक्षक ओम प्रकाश, शिवलाल टम्टा, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार टम्टा प्रदेश अध्यक्ष एससीएसअी शिक्षक एसोसिएशन, भगवत डसीला कांग्रेस जिलाध्यक्ष , पीसी टम्टा पूर्व डीआईजी, पीसी टम्टा अधिवक्ता, नंदन प्रसाद, बलराज, दुलपराम, रमेश पर्वतीय, नवीन टम्टा, सुभाष चंद्र, नंदकिशोर टम्टा, नवीन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.