हाजीपुर, मई 19 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाने की पुलिस ने अपने घर से भटक कर लालगंज पहुंची लड़की की सूचना उसके परिजन को दी। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात एक 18 वर्षीय बच्ची भटक रही थी। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से लालगंज थाना पर लाया गया। लड़की से पूछताछ के दौरान बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना के मंसूरपुर चमरुआ गांव की रहने वाली है और उसका नाम तरन्नुम है। वह अपने घर से भटक गई है। जिसके बाद उसके परिजन को इसकी जानकारी दी गई हैं कि वह लालगंज थाना पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...