चंदौली, दिसम्बर 21 -- नौगढ़। जंगल से भटक कर आया चीतल शनिवार को सायंकाल नौगढ़ बाजार त्रिमुहानी पर स्थित एक कुआं में गिर गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने सुरक्षित तरीके से चीतल को कुएं से बाहर निकलवाया कर के पशु चिकित्सालय पहुंचाया । जहां पर प्राथमिक उपचार कराकर के चीतल को वन रेंज परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुआं में गिर जाने से चीतल को चोटें आई हैं। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कहा कि वनकर्मियों की निगरानी में चीतल को वन रेंज परिसर में रखा गया है। आरोप है कि निरंतर सिमटते जंगलों और घटते प्राकृतिक संसाधनों के कारण जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांव, कस्बों औ...