गिरडीह, सितम्बर 27 -- देवरी। देवरी के झगरूडीह गांव में शुक्रवार को जंगल से बिछड़कर एक नीलगाय आ गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने उसे कब्जे में लेकर चौकी जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इस संबंध में देवरी के प्रभारी वनपाल नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जंगल से भटक कर नील गाय झगरुडीह गांव आ गई थी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उसे कब्जे में लेकर उसका पशु चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घोरंजी पहाड़ के पास चौकी-पंदनाडीह के घने जंगलों में सुरक्षित रुप से छोड़ दिया गया। बताया कि इस रेस्क्यू अभियान में वन परिसर पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय समेत राहुल कुमार, राजेश कुमार पंडित, प्रयाग यादव, तेजनारायण सिंह, अनिल, चुड़का, मिथलेश एवं इम्तियाज आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...