अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- भटकोट रामलीला गुरुवार रात सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद, राम विवाह बारात विदाई के मनमोहक दृश्यों का मंचन हुआ। बारात विदाई में दर्शकों ने पुष्प वर्षा की। जबकि बसभीडा में रावण वध, राम राज्याभिषेक के साथ लीला का समापन हुआ। के साथ प्रसाद वितरण कर रामलीला का समापन हुआ। इस दौरान प्रसाद वितरण कर आयोजकों ने सफल संचालन के लिए सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...