बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता शादी की खरीदारी करने के लिए भाई के साथ बाजार गई महिला का तीन वर्षीय बच्चा शनिवार को दोपहर अचानक गुम हो गया। आपरेशन मुस्कान के तहत बबेरू थाने की मिशन शक्ति की टीम को जानकारी मिली तो महिला उप निरीक्षक निक्की पटेल, महिला सिपाही निधि शिवहरे व रजनीश पांडेय ने बच्चे की तलाश की। एक बच्चा कमासिन रोड सोनार गली तिराहे में रोता मिला। टीम ने लोगों से पूछताछ के बाद बच्चे को लेकर उसकी मां तिंदवारी थाने के सिंहपुर गांव निवासी महिला के सुपुर्द कर दिया। महिला ने बताया कि वह अपने भाई साथ शादी की खरीदारी करने बबेरू बाजार आई थी। अचानक बच्चा कहीं भटक गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...