बेगुसराय, जुलाई 19 -- बखरी। थाने क्षेत्र के सुग्गा गांव में देर रात गश्ती के दौरान पुलिस को एक बच्ची भटकती हुई मिली। गश्ती दल के अधिकारी एसआई यशवंत सिंह ने बच्ची को देख तत्काल उसे सुरक्षित थाने लाया। बच्ची अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि बच्ची को थाना लाने के बाद विधिवत सनहा दर्ज किया गया तथा बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को बालिका गृह उलाव भेजा गया। बच्ची को सुपुर्द करने की जिम्मेदारी एएसआई उमेश यादव को सौंपी गई थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्ची की पहचान एवं परिजनों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...