साहिबगंज, अप्रैल 22 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ में एक बालक भटक कर पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बालक की उम्र करीब 8 साल है। बच्चे को रोता देख आसपास के लोगों ने उससे पूछताछ कर तीनपहाड़ थाना के सौंप दिया । थाना पुलिस ने बच्चे से उसके घर की जानकारी हासिल की। बच्चे ने अपना पता मिर्जाचौकी बताया है। बच्चे के मुताबिक वह गलती से मंगलवार की सुबह ट्रेन में चढ़ गया था और ट्रेन खुल गयी । उसको समझ मे नही आया । ट्रेन तीनपहाड़ में रुकी तो वह उत्तर गया। यहां उतरकर वह इधर उधर भटकने लगा। इसबीच थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने कहा कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन आने के बाद बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...