हरदोई, मई 10 -- हरदोई। शुक्रवार को एक लावारिस अकेला घूमता हुआ बालक 11 वर्ष सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदापुर में मिला। ग्रामीणों ने बच्चे से पूछताछ करने पर बालक द्वारा कोई नाम व पता नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने बालक को थाना सांडी में सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना दी। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला प्रभारी अनूप तिवारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बालक को अपनी सुपुर्द में लिया। परिजन न मिलने तक बालक को बाल गृह लखनऊ में अस्थाई आवासीय करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...