पाकुड़, अगस्त 18 -- महेशपुर। दमदमा चेक पोस्ट के पास शनिवार रात एक बच्चा भटकता हुआ पाया गया। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। दमदमा चेक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी एवं चौकीदार के द्वारा थाना प्रभारी को सूचना दी गई। सूचना के बाद बच्चे का नाम पता की जानकारी लेते हुए सीमावर्ती थाना फरक्का थाना प्रभारी से संपर्क कर रेजी नगर थाना मुर्शिदाबाद से संपर्क किया गया। जिनके सहयोग से बच्चे के अभिभावक तक संदेश पहुंचाया गया। रविवार को इस बच्चे के अभिभावक को थाना में बुलाकर बच्चे को सही सलामत सुपुर्द किया गया। बच्चे का नाम अनजाद शेख के रूप में की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...