गया, जुलाई 21 -- श्रावण मास के दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्री श्री 1008 बुढ़वा महादेव मंदिर के कमिटी हॉल में भजन - कीर्तन का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने ठुमरी, कजरी, निर्गुण, पूर्वी की प्रस्तुति दी। गायन के साथ नाल - झाल के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। कलाकारों ने रामा गाइए गणपति जग वंदन, शंकर सुमन भवानी के नंदन, बानावर पहाड़ के ऊपर बसे सिद्धेश्वर नाथ, नर नारी सब ऊपर जाकर जोड़े दोनो हाथ करे आदि भजन गाये। इस दौरान शालिग्राम सिंह, सीताराम सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, कृष्णकांत सिंह आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...