बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता श्रीसंकटमोचन रामलीला समिति नरैनी के तत्वाधान में द्वितीय दिवस की रामलीला का मंचन हुआ। मनु और सतरूपा के वैराग्य जैसे प्रसंग की लीला का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। दूसरी ओर दशग्रीव रावण और उनके छोटे भाई कुंभकर्ण एवं विभीषण के जन्म, मेघनाद की दिग्विजय यात्रा का मंचन देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। महाराज मनु का अभिनय उमेश दीक्षित, रावण का अभिनय फ़ालगो प्रसाद द्विवेदी, कुंभकर्ण का अभिनय रवि तिवारी, विभीषण का अभिनय ज्ञानेंद्र पांडेय, मेघनाद का अभिनय योगेश पयासी ने किया। महाराज मनु के तीर्थाटन के दौरान ऋषि मुनियों के भजन सुनकर दर्शक भी खुशी से नाच उठे। इस अवसर पर संतोष दीक्षित, रामप्रकाश तिवारी, मदन गोपाल शुक्ला आदि ने अपने अभिनय से सबको आकर्षित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...