प्रयागराज, जनवरी 25 -- सच्चा कृपा फाउंडेशन की ओर से एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में साध्वी सिद्धि के मार्गदर्शन में रविवार को सच्चा बाबा की शिष्या गुरु मां को संगीत संध्या के माध्यम से भावांजलि दी गई। भजन गायक मनोज गुप्ता ने सीताराम-सीताराम कहिए... की प्रस्तुति से गुरु भक्तों को भाव विभोर कर दिया। वहीं भूपेंद्र शुक्ला के गजल शाम से आंख में नमी सी है और चिट्ठी ना कोई संदेश... ने सभी के आंखें नम कर दीं। अयोध्या के पंकज व्यास ने सूफी संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन बृजराज तिवारी ने किया। इस अवसर पर स्वामी अवधूत आनंद, स्वामी राधाकृष्ण माधव दास, स्वामी हरि चैतन्य, स्वामी दयानंद, गोविंद भाई, देव ब्रह्मचारी, अजय जायसवाल, शिवांश त्रिपाठी, अखिलेश शुक्ला, पंडित हंसराज तिवारी, प्रमोद अरोड़ा, अमिताभ गर्ग, कैप्टन संजय गुप्ता, दिनेश रस्तोगी, ...