सीतापुर, सितम्बर 8 -- लहरपुर, संवाददाता। नगर के मोहल्ला टांडा सालार के शिव मंदिर पर जल विहार कमेटी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य सजीव झांकियां का किया गया चित्रण। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना और आरती करके किया। कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। लखीमपुर जनपद से आई भजन मंडली ने कब आएंगे खाटू वाले श्याम, आदि भगवान के भजनों की शानदार प्रस्तुति की, जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत जायसवाल, महामंत्री देवेश अवस्थी, जिला महामंत्री ...