बुलंदशहर, जून 1 -- नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। रात करीब नौ बजे राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान और आरपी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, अंजना सिंघल और उनके पति भगवान दास सिंघल ने राधा नाम के जयकारे के साथ भजन प्रसिद्ध भजन गायब पद्मश्री अनूप जलोटा का स्वागत किया गया। इसके बाद अनूप जलोटा ने अपने सुरीले व सुंदर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, सब कान्हां को ढूंढत तो राधा का ढूंढत, अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरम, जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम, मैं नहीं माखन खायो आदि भजन प्रस्तुत किए गए। रात दस बजे करीब बारिश होने के कारण कुछ देर के लिए कार्यक्रम को र...