रामगढ़, जून 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ के नवनियुक्त उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज का प्रसिद्ध समाजसेवी सह भजन गायक कमल बगडिया ने बुके देकर स्वागत सह अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रामगढ़ में विकास तेज गति से होता रहेगा। साथ ही मुख्य रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि उचित शिक्षा और सबको स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस अवसर पर कमल बगड़िया ने बताया कि रामगढ़ एक प्रेम पूर्ण और भाईचारे का शहर है। जहां हर व्यक्ति आपसी सहयोग से मिलजुल कर, बढ़ चढ़कर काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...