सहरसा, सितम्बर 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सहरसा जिले के सपटियाही गांव से निकलकर मुंगेर के छर्रा पट्टी गंगा घाट तक जा रही 108 फीट की भव्य कांवर यात्रा शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। लाभेश्वर धाम से जलाभिषेक हेतु रवाना हुए श्रद्धालु खगड़िया के मानसी बदला, धमाहरा घाट, फैनगो हाल्ट, कोपरिया, सलखुआ के माठा मोर होते हुए गोरगामा रेलवे ढाला पार कर यहां पहुंचे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आठ वर्षों से चली आ रही दुर्गा पूजा सप्तमी के अवसर पर होने वाले जलाभिषेक की परंपरा को बनाए रखना है। इस अवसर पर संध्या बोल-बम सेवा समिति द्वारा संध्या में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बिहारी म्युजिकल ग्रुप राजदीप बिहारी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत क...