लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- वूमेन्स सोसायटी ऑफ गोला ने की पदाधिकारी सदस्यों ने शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर फूल बाबा आश्रम में भजन कीर्तन किया। यह कार्यक्रम सोमवार की शाम खुटार रोड पर फूल बाबा आश्रम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी की अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान फूलबाबा मन्दिर में शिव के भजन कीर्तन हुए और भगवान शिव और माता पार्वती की झांकी लगाई गयी। फिर प्रसाद वितरण कर ठंडाई के साथ कार्यक्रम समापन किया। इस आयोजन से नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, श्री गुरु नानक कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू भोगल सहित वूमेंस सोसाइटी ऑफ़ गोला के पदाधिकारी और लगभग 50 सदस्यों के आलावा अन्य भक्त भी आयोजन में शामिल थे। अंत में भोले भंडारी के जयकारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...