संभल, जनवरी 15 -- नगर पंचायत नरौली में माघ माह में निकाली जाने वाली प्रभातफेरी भजन कीर्तन के साथ निकाली गई। जिसका जगह - जगह स्वागत किया गया। माघ माह में सुबह प्रभातफेरी निकाले जाने की परंपरा है। हर छोटे बड़े कस्बे में यह प्रभात फेरी भजन कीर्तन के साथ निकाली जाती है। गुरुवार की सुबह कस्बा नरौली में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें लोग ढोलक, हारमोनियम के साथ भजन कीर्तन करते चल रहे थे। मौहल्ला मंगल वाला के बाबा जहारवीर मंदिर से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मोहल्ले से होती व सभी मंदिरो पर रुकती प्रभात फेरी जाहरवीर मंदिर पहुंची। इस दौरान प्रभात फेरी का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया। ठंड से बचने के लिए चाय आदि का प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान सुरेश प्रजापति, रोशन कुमार, राजेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हि...