अल्मोड़ा, अगस्त 10 -- धुधलिया में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधजकर कलश यात्रा निकाली। भजन-कीर्तनों का गायन करने के साथ जयकारे भी लगाए। रविवार को धुलिया हरज्यू मंदिर से महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कथा स्थल धुलिया हरज्यू मंदिर से रामगंगा तट माता मंदिर अगनेरी तक गई। ग्राम पंचायत धुलिया, गनाई, फुली, बाजार की महिलाएं सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज धज पहुंची। वापस कथा स्थल धुधलिया में पहुंचकर कीर्तन-भजनों का गायन किया और पहले दिन की कथा का श्रवण किया। इससे पूर्व पंडितों की ओर से विधि विधान के साथ पूर्वांग-पंचांग, कलश स्थापना व व्यास पूजन किया गया। कथा व्यास बालादित्य जोशी ने कथा सुनने के महत्व को बताया और मां के विभिन्न ...