वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बरेका में बरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से संचालित चेतना प्रशिक्षण केंद्र का 29वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भजन और नृत्य से भावविभोर कर दिया। संगठन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने रिसोर्स रूम का उद्घाटन भी किया। इसमें बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं ऑक्यूपेशन थेरेपी दी जाएगी। सचिव ऋतिका सिंह ने केंद्र के वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया। छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग एवं वाटर बॉटल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव, गुरमीत कौर, कल्पना चौधरी, शिखा जैन, प्रियंका प्रसाद, रश्मि सिंह, अंजू गुप्ता, हंसा, मीनाक्षी सिंह, अर्चना तिवारी, अनुजा खरे आदि उपस्थित रहीं। संचालन प्रिंसिपल राखी और धन्यवाद ज्ञापन सं...