मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी। वैदेही कला परिषद के मासिक कार्यक्रम में भगवती वंदना तथा गोसावनी गीत से शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत राजलाल जी ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी गा कर की, स्नेहा वत्स ने छनन छनन बाजे मां के नूपुर गाकर खूब सराहना बटोरी। अब बारी थी एक पांच वर्ष की बच्ची जाह्नवी ने अपने भावमुद्रा और गीतों से श्रोताओं को बांधे रखा। उन्होंने मैथिली सोहर शुभे हो शुभे गा कर खूब तालियां बटोरी। रूपांजलि ने कृष्ण प्यारे को तू नहीं जाना रे तथा ममता मिश्र ने आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया गा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...