बोकारो, अगस्त 11 -- तेनुघाट। श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तेनुघाट बिरसा चौक शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार की रात माता रानी का भक्ती जागरण प्रस्तुति का आयोजन किया गया। महिला-पुरुष जुटे रहे। जीतन जागरण के भक्ती गीतों पर झूम कर रात भर लुत्फ उठाया गया। देवी-देवताओं की भजनों पर लोग भक्ति के रस में डूबे रहे। भजनों की प्रस्तुति के दौरान बीच-बीच में देवी-देवताओं का जयकारा लगता रहा। एक से बढ़कर एक भजनों की बारिश यहां गायक-गायिका के द्वारा की गई। शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...