कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। केशवपुरम पार्क में चल रही शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर आचार्य योगेश अवस्थी योगीराज महाराज ने गुरुवार को नारद मोह की कथा सुनाई। आचार्य ने बताया कि भगवान अपने भक्तों का अभिमान ज्यादा दिन तक नहीं रखते और उनका अहित नहीं होने देते। कथा के बीच भजनों से भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और भाव विभोर हो कर नृत्य करने लगे। कल 1100 रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। कथा में सोनू श्रीवास्तव, दीपक अग्निहोत्री, सरिता अग्निहोत्री, सत्यम दीक्षित, शुभम दीक्षित, दिव्या दीक्षित, आर एस पाठक आदि सैकड़ों भक्तों ने कथा का रसपान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...