फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- कायमगंज, संवाददाता। रेलवे रोड स्थित बालाजी सेवा सदन में बालाजी के दीवाने परिवार की ओर से आयोजित 35वां मासिक सुंदरकांड पाठ शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और श्री हनुमान जी की आराधना संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजनों के माध्यम से की। कार्यक्रम में पियूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, इंदु गुप्ता, पिंकी गुप्ता, रंजना गुप्ता, शुभी अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, सीमा गुप्ता सहित बालाजी के दीवाने परिवार के सभी सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पियूष अग्रवाल ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। निराशा आशा में बदल जाती है और मन को शांति मिलत...