कोटद्वार, अगस्त 13 -- चौबट्टाखाल विधान सभा के अन्तर्गत एकेश्वर शिव मन्दिर कल्याण समिति द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में एकेश्वर महादेव मन्दिर में सोमवार देर शाम को भजन संध्या का अयोजन किया गया। भजन संध्या में संस्कृति विभाग देहरादून की ओर से सन्देश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कलाकारों की भजनों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या का आरंभ गुरु वन्दना से किया गया। तत्पश्चात संस्था अध्यक्ष व भजन गायक संजय सिंह रावत ने जो गीतों के मैंने..., गणपति गणेश जी..., शिव शंकर च उत्तराखंड कू..., बाबा महाबगढ़ बल तेरी आदि भजन सुनाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मनीष लखेड़ा की बंसी बाजे दे, कैलाशू मां रेंदा शम्भू भोलेनाथ..., रजी खुशी राखी..., और मीरा बिष्ट की प्रस्तुति हिमवंत देश होला त्रिजुगीनारायण......