अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़। अचलताल स्थित प्राचीन चिंता हरण मंदिर में नवरात्रि की नवमी पर बुधवार को भक्तिमय माहौल रहा। शाम 4 बजे मां भगवती की स्तुति में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण भजनों के साथ आराधना की। शाम 6 बजे डांडिया का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मंदिर प्रांगण भक्तिरस और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा। मंदिर महिला पुजारी शैलजा शर्मा, सेवादार तेजस्व शर्मा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...