छपरा, नवम्बर 10 -- सोनपुर मेले में सुरों की महफिल सजायेंगे अनूप जलोटा व कल्पना देश के नामचीन गायक-गायिका मेला मंच पर देंगे अपनी प्रस्तुति कला संस्कृति व पर्यटन विभाग की ओर से होगी प्रस्तुति छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष भी कला, संस्कृति और श्रद्धा का अनूठा संगम बनने जा रहा है। जहां एक ओर देशभर से आने वाले श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे, वहीं दूसरी ओर मेला मंच पर संगीत की ऐसी महफिल सजेगी जो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगी। इस बार मेला के सांस्कृतिक मंच पर भजन, गजल और लोकसंगीत की अनोखी छटा बिखरेगी। ख्यातिप्राप्त भजन और गजल गायक अनूप जलोटा अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरों की दुनिया में ले जाएंगे। उनके भजनों और गजलों की प्रस्तुति का इंतजार संगीत प्रेमियों को बेसब्री से है। बत...