अररिया, अप्रैल 11 -- भरगामा, एक संवाददाता धनगड़ा भत्तन बाबा स्थान में भगैत देखने आए एक श्रद्धालु की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गंजभाग के अरुण यादव ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि वे पवन यादव के दरवाजे पर बाइक लगाकर भगैत देखने चले गए। लौटने के बाद गाड़ी दरवाजे से गायब था। उन्होंने कहा कि घटना कि सूचना अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन के अध्यक्ष,एवं सभी सदस्यों को भी दिया है। इधर थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...