प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। भगीरथ सहयोग सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को शिवाजी पार्क मम्फोर्डगंज में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल के संयोजन में 51 फलदार पौधे रोपे गए। संस्थान के संरक्षक न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि पौधों को सुरक्षित रखना जरूरी है। सदस्यों ने अवनीश सिंह चंदेल को पर्यावरण व सामाजिक सेवा कार्य के लिए जयपुर में आयोजित समारोह में डॉ. कलाम विजनरी ऑफ इंडिया अवार्ड-2025 से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। इस मौके पर सुनील सिंह, अधिवक्ता अजय पटेल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...