बेगुसराय, जून 26 -- नावकोठी। पुलिस ने पिछले पांच मार्च को एक गांव से भगायी गयी विवाहिता को बुधवार को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि विवाहिता के पति ने अपनी पत्नी के भगाये जाने संबंधी प्राथमिकी थाने में पांच मार्च को दर्ज करवायी थी। पुलिस बरामदगी को लेकर सक्रिय भी रही किन्तु उसका पता नहीं चल पा रहा था। मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी रूप से उसके वीरपुर में होने की सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता को बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...